एलोवेरा के फायदे

एलोवेरा आपकी स्किन के लिए बहुत ही गुणकारी होता है.  

इस बात को हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या जानते हैं कि एलोवेरा के फायदे स्किन के लिए ही नहीं बल्कि जोड़ों की दर्द से भी राहत देता है.

 यह शरीर को स्वस्थ और त्वचा में निखार लाने लाने वाली एक प्राकृतिक औषधि है.  

एलोवेरा का इस्तेमाल शरीर के रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है.  

इसके साथ ही यह त्वचा एंव बालों की देखभाल के लिए भी प्रयोग किया जाता है.  

एलोवेरा को ग्वारपाठा, घृत कुमारी, गिलोय के नाम से भी जाना जाता है.  

स्किन प्रोब्लम से छुटकारा दिलाने के अलावा एलोवेरा आपकी सेहत के लिए भी गुणकारी होता है.


एलोवेरा का इस्तेमाल माइश्चराइजर के तौर पर भी किया जाता है.  

इसमें एमिनो एसिड और 12 विटामिन्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो शरीर में खून की कमी को पूरा करते हैं.  

इसके साथ ही यह शरीर की अंदरूनी सफाई करके हमारे शरीर एंव त्वचा को रोगाणु रहित बनाता है.  

आइये विस्तार से ‘एलोवेरा के फायदे स्किन के लिए’ के बारे में जानकारी प्राप्त करें.


एलोवेरा के फायदे स्किन के लिए


आंखों में जलन

जब आप लगातार कंप्यूटर के सामने बैठ कर काम करते हैं, अधिक समय तक टीवी देखते हैं या फिर आपकी नींद पूरी नहीं होती

 ऐसे में आपकी आंखों में जलन की समस्या पैदा हो जाती है.  

इसके उपचार के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल को एक कप पानी में मिलाएं और अपनी आंखों को अच्छे से धोएं.  

इससे आपकी आंखों की जलन कम होने लगती है और आपकी आंखों को आराम मिलता है.


एलोवेरा जूस का सेवन आपकी स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता ही यह पिंपल्स और उसके दागों को दूर करता है और साथ ही बैक्टीरिया को खत्म करता है.  

इसके अलावा अगर आपको सन टेन की समस्या है तो आपको हर रोज ताजा एलोवेरा जेल लगाना चाहिए.  

इससे आपको तुरंत ही असर आपको असर दिखाई देगा.


त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनाएं एलोवेराएलोवेरा की पत्तियों से प्राप्त जैल में शरीर को स्वस्थ रखने की अद्धुत शक्ति होती है.  

जिससे हमारी त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनती है.  

एलोवेरा एक ऐसा पौधा होता है, जिसे कहीं पर भी लगाया जा सकता है.  

इसे सूरज की किरणों की के साथ पानी की कम आवश्यकता पडती है.  

एलोवेरा के पत्ते का निचला हिस्सा औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है.  

पत्ते के निचर वाले हिस्से को चौड़ाई में काटें और हाथों से इसे खोलें.  

इससे निकलने वाले पारदर्शी जेल को किनारे से निकालते हुए चेहरे पर लगायें.


एलोवेरा के फायदे स्किन टोनर के लिए चेहरे की सफाई के लिए एलोवेरा एक बेहतरीन स्किन टोनर होता है.  

इसका नियमित उपयोग चेहरे पर नियमित करने से त्वचा से अतिरिक्त तेल निकल जाता है.  

जिससे आप पिंपल्स से बचे रहते हैं.


एलोवेरा का उपयोग झुर्रियों को दूर करे चेहरे पर जब झुर्रियां आ जाएं तब आप बूढ़े दिखाई देने लगते हो हमारी त्वचा भी लटकने लगती है.  

झुर्रियां हमें समय से पहले बूढा बना देती है.  

इससे बचने के लिए आपको नियमित रूप से एलोवेरा जैल से अपने चेहरे पर मालिश करनी चाहिए.  

यह त्वचा को अंदर से मॉइश्चराइज करता है.  

एलोवेरा का रस स्किन को टाइट बनाता है और इसमें मौजूद विटामिन सी से त्वचा हाइड्रेट भी बनी रहती है.


जख्म को भरे

एलोवेरा कट लग जाने, घावों और कीडे के काटने पर होने वाली जलन को कम करने में मदद करता है.  

घाव पर एलोवेरा जेल लगाने से स्किन की रेडनेस को भी कम करती है.  

यह आपको घाव से राहत दिलाती है.


अच्छे स्वास्थ्य के लिए समृद्द पोषक तत्व

एलोवेरा में विटामिन, खनिज, एंजाइम, शर्करा, एन्थ्राक्विनांस, लिग्निन, सैपोनिन, स्टेरोल, एनीमो एसिड जैसे पोषक तत्व इसमें मौजूद होते हैं.

Web Title : BENEFITS OF ALOE VERA