मिलावटी लड्डू बनाने की फैक्ट्री में एसओजी का छापा, कारखाना सील

झरिया : एसओजी की टीम ने मंगलवार को पुराना राजागढ़ दुर्गा मंदिर के समीप दो स्थानों पर छापामारी कर बेसन के लड्डू के नाम पर मिलावटी लड्डू बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया.

छापामारी के बाद झरिया पुलिस को सूचना दी गई. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. नंदन कुमार ने पहुंचकर जांच के लिए लड्डू के नमूने लिए सीओ केदारनाथ सिंह ने गोदाम व कारखाना सील कर दिया.

एसपी को सूचना मिली कि बेसन के लड्डू में हानिकारक सामग्री की मिलावट हो रही है. टीम को छापामारी में दोनों स्थानों से करीब दो सौ किलो तैयार लड्डू व एक क्विंटल के करीब कच्चा माल, दस टीन डालडा, दो बोरा चीनी, मैदा व चौरठा बरामद किया.

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी नंदन कुमार ने जब्त नमूने को रांची प्रयोगशाला में जांच को भेजने की बात कही है. सोनू साव ने लड्डू बनाने के लिए दो मशीनें लगा रखीं थीं.

गोकुल धनबाद व मोटू पतलू इमली लड्डू के नाम से तैयार माल को प्लास्टिक के जार में पैक कर बाजार में बेचा जाता था. सोनू ने बताया कि लड्डू में किसी प्रकार का हानिकारक सामान नहीं मिलाते हैं ये जांच में साफ हो जाएगा

Web Title : ADULTERATED SWEETMEAT FACTORY MAKING PRINTED SOG FACTORY SEALED