ऑटो चालको ने दिया एक दिवसीय धरना

धनबाद : ग्रामीण क्षेत्र के साथ -साथ नगर निगम क्षेत्र में भी ऑटो चलाने की परमिट देने, 16 किलो मी0 की जगह पूर्व की तरह ही 25 किलो मी0 तक की परमिट लागू करने , पुलिस कर्मिर्यो के द्वारा मनमाने ढंग से अवैध वसूली बंद करने सहित कई मांगो को लेकर झारखण्ड राज्य चालक खलासी संघ के बैनर तले ग्रामीण ऑटो चालको ने रणधीर वर्मा चौक  पर धरना दिया.

धरनार्थियों ने बताया कि जिले के अधिकांश युवा आज बेरोजगार है रोजगार से जुड़ने के लिए हम युवा जैसे तैसे कर्ज लेकर ऑटो के क्षेत्र में आ गये पर जिला प्रशासन के रोज -रोज के नियम से ऑटो चलाना भी मुश्किल शाबित हो रहा है. धरनार्थियो ने बताया कि संघ की मांगो पर विचार नही हुआ तो आगे तेज आन्दोलन किया जायेगा

Web Title : AUTO DRIVERS HAVE A ONE DAY PROTEST