चुनाव की तैयारी में जुटा छात्र जागरण मंच

धनबाद : छात्र जागरण मंच चुनाव की तैयारी में पुरी तरह जुट गया है. बुधवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की बीएड छात्रा पासिर प्रवीन को मंच की ओर से कॉलेज प्रभारी बनाया गया है.

कॉलेज प्रभारी का पद ले चुकी नासिर ने गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता को संबोधित कर बताया कि पिछले कई समय से मंच का कॉलेज की छात्राओ की समस्याओ को उठाते आई जिसका काफी हद तक निदान भी हुआ और उन्ही उेद्धश्यो के साथ मंच की सदस्यता ली है ताकि आगे छात्राओ के हित में काम करू

Web Title : STUDENTS ENGAGED IN PREPARATION OF THE ELECTIONS JAGRAN MANCH