युवा छात्र जागरण मंच ने किया कुलपति का पुतला दहन

धनबाद : धनबाद के युवा छात्र जागरण मंच की ओर से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के समीप बिनोवा भावे विश्व विद्यालय के कुलपति गुरदीप सिंह का पुतला फुका गया. मंच के छात्रों ने कुलपति पर मनमानी का
आरोप लगते हुए कहा की धनबाद के दो महत्वपूर्ण कॉलेज पीके राय और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज दोनों कॉलेजों के शिक्षकों को समय के पूर्व ही अन्यत्र जगह स्थानांतरण कर दिया गया.

छात्र नेता शशि शेखर ने बयाया की धनबाद के कॉलेज पहले ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है, बावजूद इसके कुलपति द्वारा मनमाने तरीके से शिक्षकों का स्थानांतरण अन्यत्र जगह कर दिया गया. मंच के छात्रों ने
कुलपति से शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद कॉलेजों में हुई शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग की है.

Web Title : YUVA CHATRA JAGRAN MANCH BURN EFFIGY OF VC