शिक्षा के प्रति जागरूक करेगा जागरूकता वाहन, डीसी ने दिखाई हरि झण्डी

धनबाद : विद्यालय चलों चलाये अभियान को सफल करने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से धनबाद प्रखण्ड में भ्रमण के लिए 7 जागरूकता रथ को सीटी सेंटर के पास से रवाना किया गया. उपायुक्त कृपानंद झा ने हरि झण्डी दिखाकर सभी वाहनो को क्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना किया.इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक गण मौजुद हुए.

डीसी ने कहा कि अब भी कई ऐसे बच्चें है जो विद्यालय से वंचित है उन्हे विद्यालय से जोड़ना लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक करना अभियान का उदेश्य है और इसी के निमित जागरूकता रथ को विभिन्न क्षेत्रो में भ्रमण के लिए रवाना किया गया है. उन्होने कहा विद्यालय चलों चलाये अभियान में विद्यालय की साफ -सफाई शौचालय की व्यवस्था शिक्षा की व्यापक व्यवस्था आदि शामिल किया गया है और अभियान तभी सार्थक होगी जब समाज के लोग आगे आयेंगे.

Web Title : AWARENESS VEHICLE WILL AWARE TO PEOPLE FOR EDUCATION