बीएसएनएलकर्मी से लुटपाट के मामले में तीन लोग हिरासत में

बरवाअड्डा: बुधवार को कांड्रा ओैधोगिक क्षेत्र में अवस्थित बीएसएनएल टॉवर परिसर से चुराई गई 16 बैटरी के मामले में शुक्रवार को भूली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर बरवाअड्डा पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं कुछ अन्य संदिग्धों पर भी पुलिस की नजर है. बतातें चले कि बुधवार की बीती रात को कांड्रा स्थित बीएसएनएल टॉवर परिसर से चार नकाबपोश अपराधियों ने बीएसएनएलकर्मी रामनंदन मिस्त्री को रॉड-डंडे से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था.


अपराधियों ने घंटो लुटपाट करते हुए 16 बैटरी उठा ले गये थे. थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी से संपर्क करने पर बताया कि तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस चौकी खोलने की मांग, इधर इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (जीटा) के महासचिव राजीव शर्मा ने धनबाद एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को पत्र देकर उघोगपति व्यवसायी एवं आम लोगों की सुरक्षा को लेकर कांड्रा औेधोगिक क्षेत्र में एक पुलिस चैकी खोलने की मांग की है.


श्री शर्मा ने बताया की बीएसएनएल टॉवर में लुटपाट की घटना के बाद उघमियों में दहशत व्याप्त है.

 

Web Title : BSNL PERSONNEL DETAINED THREE PEOPLE IN CONNECTION WITH LOOTING