नक्सल इलाकों में बडस् गार्डेन ने बांटे कंबल एवं वस्त्र

राजगंज : राजगंज थाना क्षेत्र के अतिघोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दलुडीह पंचायत के पदुमचंद, रणटांड, कांकरछुरी, सरयदाहा, चुंगी, चिटाही सहित कई गांवों में बडस् गार्डेन स्कूल दलूडीह राजगंज द्वारा सामाजिक कार्यक्रम के तहत मंगलवार को वस्त्र व कंबल वितरण किया गया. विधालय के निदेशक प्रमोद कुमार चौरसिया ने बताया कि गर्म व साधारण कपड़े स्कूल के बच्चों व शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों के द्वारा एकत्रित किए गए हैं व कंबल विधालय निधि से व्यवस्था की गयी है.

जिसे निर्धन, विकलांग व असहाय ग्रामीणों के बीच वितरण किया जा रहा है, उन्होंने बताया की यह कार्यक्रम अभी कई और गांवों में चलाया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में निदेशक सह प्राचार्य प्रमोद कुमार चौरसिया, चेयरमैन अमर पॉल, संदीप दत्ता, संतोष सिन्हा, श्रवण कुमार, संजय तिवारी, दिलीप कुमार, प्रशांत प्रसाद, ए बी दास, माईकल स्मिथ, पुष्पा दुबे, अनामिका, सुजाता, चन्द्रकला व रेखा इत्यादि की भुमिका प्रमुख रही.

Web Title : BADS GARDEN SCHOOL DISTRIBUTED CLOTHS AND BLANKETS AT RAJGANJ