धनबाद से खुली छठ पूजा स्पेशल डबल डेकर ट्रेन रवाना

धनबाद : रविवार को छठ पूजा स्पेशल धनबाद-हावड़ा एसी डबल डेकर धनबाद से सुबह 07:40 बजे डीआरएम एमके अखौरी के नेतृत्व में हावड़ा के लिए रवाना हुई. मौके पर सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, पीआरओ संजय कुमार प्रसाद, एसएम अंजनी कुमार वर्मा समेत अन्य थे.

सोमवार को धनबाद से जाने के लिए यात्रियों ने 38 टिकटें बुक की गई है, जबकि मंगलवार के लिए 18 टिकट बुक हुआ है. ट्रेन में 628 सीटें हैं, लेकिन काफी कम टिकटें बुक होने से रेल अधिकारियों के चेहरे पर रौनक नहीं दिख रही थी. एक-दो अधिकारी मान रहे थे कि किराया अधिक होने के कारण ट्रेन यात्रियों को आकर्षित नहीं कर रही हैं.

कोलफील्ड ब्लैक डायमंड में चेयरकार का किराया 440 445 है. जबकि डबल डेकर का किराया 545 है. एक सौ रुपए अधिक होने के कारण दूसरे ट्रेन से यात्री जाना पसंद कर रहे हैं.

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर रेलवे बोर्ड नई दिल्ली मुख्यालय को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है. धनबाद मंडल से यात्रियों की संख्या आमदनी के साथ-साथ जो सीटें खाली गई, उसके बारे में विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है. 17 दिनों तक धनबाद मंडल से रोजाना मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

Web Title : CHHATH PUJA SPECIAL DOUBLE DECKER TRAIN DEPARTS FROM DHANBAD