एक क्लिक पर मिलेगा अपराधी का रिकॉर्ड

धनबाद : जिला पुलिस अपराधियों के डाटाबेस को डिजिटाइज कर रही है. जिले के अपराधी का पूरा ब्यौरा कंप्युटर में फीड हो रहा है. डिजिटाइजेशन हो जाने से किसी भी अपराधी का क्रिमिनल रिकॉर्ड, उस पर दायर चार्जशीट व अन्य जानकारी एक क्लिक में हासिल की जा सकेगी.

अपराधी का सारा क्रिमिनल रिकॉर्ड बहुत आसानी से तथा चंद मिनट में पुलिस को उपलब्ध हो जाएगा. डीएसपी डी.एन. बंका ने बताया कि इसके लिए जिले में स्थापित क्राइम एण्ड कंट्रोल ट्रेकिंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) में मैथन ओपी के ए.एस.आई. मुरली मनोहर सिंह तथा धनबाद थाना के एस.आई. राम चन्द्र तिवारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.

दोनों अधिकारियों को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. साल 2000 से 2012 तक के सभी अपराधिक रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि डाटा ऑनलाइन होने से कोई भी पुलिस अधिकारी, कहीं से भी किसी भी अपराधी का ब्यौरा आसानी से खंगाल सकेगा.

 

Web Title : CRIMINAL RECORD AT A CLICK