भयमुक्त चुनाव के लिए पुलिस तैयार : डीजीपी

धनबाद रू झारख.ड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने आज पत्रकारों से कहा कि झारख.ड में शांतिपूर्ण मतदान और मतदान प्रतिशत बढ़ने से नक्सली आहत हैं.

बुलेट का जवाब बैलेट से मिलने के कारण नक्सलियों का मनोबल गिरा है.

उन्होंने कहा कि चौथे चरण के मतदान के लिए पुलिस हर चुनौती से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

मतदाता अब निर्भय होकर मतदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए पुलिस ने सारी तैयारियां कर ली है.

मतदान के दिन पुलिस की पैनी नजर बूथों पर रहेगी. डीजीपी बरवड्डा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उनके साथ डीआईजी देव बिहारी शर्माए एसपी हेमंत टोप्पो सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. मौके पर उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया.

Web Title : DGP RAJIV KUMAR AT BARWADA FOR DHANBAD ELECTION