शिक्षा क्षेत्र में पिछड़ा है निरसा : अनीता

धनबाद: निरसा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अनिता गोराई ने पांडरा में जनसंपर्क अभियान चलाकर कहा कि यह क्षेत्र शिक्षा में पिछड़ा है.

यहां के मासस विधायक अरूप चटर्जी और राज्य सराकर ने शिक्षा के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए ध्यान नहीं दिया.

इस क्षेत्र में स्कूल काॅलेज की भी संख्या कम है इस कारण लोग पढ़ नहीं पा रहे हैं.

शिक्षित नहीं होने से बेरोजगारी चरम पर है.

बेरोजगारी दूर करने के शिक्षा सशक्त माध्यम है. जितने पर सबसे पहले वह इस क्षेत्र की शैक्षणिक समस्या दूर करेगी.

अपने विराधियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उनकी लोकप्रियता से घबराकर विरोधियों ने साजिश के तहत झूठे मामले में फंसाकर जेल भिजवाया.

तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर मुझे रास्ते से हटाने की कोशिश की जा रही है. लोकतंत्र में वोट देकर जनता सही फैसला करती है.

जनता ही विरोधियों को सबक सिखाएगी. उनकी जीत होने पर वे निरसा को भ्रष्टाचार और वहां व्याप्त समस्याओं को दूर करेगी.

जनसंपर्क अभियान में लोगों ने उनके पक्ष में नारे लगाए.

गुरुवार को उन्होंने हरिहरपुर, जेनरा,  पोद्दारडीह, बरडांग, घाघरा, बस्ताबाड़ी, उपचुड़िया, प्रतापडीह, उदयपुर, बगानडीह, जोगीटोपा,  बेनागोड़िया, भागाबांध, कलियासोल.

Web Title : BACKWARDNESS IN EDUCATION AT NIRSA