बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का छापा, चार पर लगा जुर्माना

धनबाद : कुमारधुबी केचिरकुंडा क्षेत्र मे  विद्यूत चोरी  के खिलाफ  छापेमारी अभियान चलाकर चार लोगो के खिलाफ कनिय अभियंता ललिता कुमारी तिर्की ने थाना मे लिखित शिकायत दर्ज कराया है.

पुलिस मामले क छानबिन कर रही है तिर्की ने बताया की कापासारा मे अशोक साव व किशोर गोरायी द्वारा बिजली चोरी कर जलाया जा रहा था. जिस कारण दोनो पर अलग अलग दस हजार रूपया कर के फाइन किया गया.

वही लायकडिह दुर्गा मंदिर समिप निवासी अभिजित राय पर पैतालिस हजार रूपया फाइन व डुमरकुंडा स्थित मा दुर्गा मैरेज हाल के साधन राय पर बिजली चोरी कर जलाने को लेकर पचपन हजार रूपया फाइन किया गया.

छापेमारी अभियान का नेतृत्व विभाग के सहायक अभियंता सुनिल कुमार बसंत रविदास विजय विश्वकर्मा ,कुंज बिहारी सिह आदि ने किया.

Web Title : DEPARTMENT RAIDS AGAINST THEFT FOUR PENALTY