जन्मदिन पर प्रेरको के बिच पौधा वितरण

भूली: लोक शिक्षा केंद्र उत्तरी-पश्चमी भूली पंचायत के प्रेरक महफुज आलम ने अपने नाती आवेज हुशैन का दूसरा जन्म दिन प्रेरकों के बीच पौधे का वितरण कर मनाया. इस दौरान प्रेरकों के बीच कटहल, गम्हार, काजू, शीशम, आम, अमरुद आदि के दर्जनों पौधे का वितरण किया गया.सभी प्रेरकों ने अपने-अपने केंद्र मे पौधे लगाकर उसके बडे होने तक उसकी देख भाल करने का भी संकल्प लिया.

मौके पर फहिमा अजहर, बिनोद रजक, मध्य विद्यालय डी ब्लॉक की प्रभारी प्रधानाध्यापिका राम सखी कुमारी, बिनोद कुमार, उशा मेहता, सुनिला देवी, परवेज हसन, निगार सुल्तानी, मुस्कान, अली अहमद, करली देवी, असर्फी देवी, कंचन प्रसाद अमित कुमार, सुरज सिंह समेत अन्य प्रेरक मौजूद थे.

Web Title : DRIVERS ON PLANT DISTRIBUTION BETWEEN BIRTHDAY