पीके राय काॅलेज में पुस्तक प्रदर्शनी का समापन

धनबादः पीके राय काॅलेज में दो दिवसीय अंग्रेजी पुस्तक प्रदर्शनी का समापन मंगलवार को हो गया.

दिल्ली के आॅर्थस प्रेस तथा इस काॅलेज के अंग्रेजी विभाग ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का आयोजन किया था.

पीके राय काॅलेज के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर हिमांशु चैधरी ने कहा कि विश्व में रचे जा रहे अंग्रेजी साहित्य, भारतीय अंग्रेजी साहित्य और भारतीय भाषाओं से अंग्रेजी में अनूदित करीब 300 पुस्तकें प्रदर्शनी में रखी गई थी.

इसका मकसद अंग्रेजी साहित्य के विराट रचना संसार से छात्र-छात्राओं को परिचित कराना था.

मौजूद थी लेखिका

अंग्रेजी की उभरती लेखिका वर्षा सिंह अपने पुस्तकों के साथ इस प्रदर्शनी में उपस्थित थी.

वर्षा धनबाद की रहनेवाली है. उनकी शिक्षा-दीक्षा यहीं हुई है.

इन दिनों वह विनोबा भावे विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी कर रही है.

समापन के दिन उनकी नयी रचना अनबैंगल्ड का लोकार्पण प्राचार्य डाॅ. डीके वर्मा ने किया.

प्रदर्शनी में उनकी और भी किताबें रखी गई थी.

हिन्दी से अंग्रेजी में अनूदित हम बचे रहेंगे का संपादन वी विद विदस्टेंड शीर्षक से उन्होंने की है.

उनकी एक अन्य किताब डेल्यूज भी पुस्तक प्रदर्शनी में थी.

इस किताब का लोकार्पण पिछले वर्ष दिल्ली में हुआ था.

वर्षा पूरी तरह साहित्य को समर्पित है और एक से बढ़कर एक उम्दा रचना भविष्य में करने की तमन्ना रखती है.

 

उत्साहित थी छात्राएं

पुस्तक प्रदर्शनी को लेकर छात्राएं काफी उत्साहित थी.

छात्राओं ने कहा कि पुस्तक ज्ञान का प्रमुख जरिया है.

पुस्तक से सच्चा साथी और कुछ नहीं हो सकता.

इंटरनेट और मोबाइल के हाईटेक युग में भी पुस्तक की अहमियत बरकरार है. इस तरह की प्रदर्शनी आगे भी होते रहना चाहिए.

Web Title : ENGLISH BOOK EXHIBITION CONCLUDE IN PK ROY