होल्डिंग टैक्स के लिए निकाली जागरूकता रैली

धनबाद : नगर निगम डुगडुगी बजाकर धनबाद वासियो से नियमित रूप से होल्डिंग टैक्स जमा करने की अपील कर रहा है. नगर निगम के मार्ग दर्शन पर रितिका इंटरप्राइजेश की ओर से शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. रितिका इंटरप्राइजेश के सदस्यो हैंडबिल लोगो में बांटकर उन्हे होल्डिंग टेक्स देने के प्रति जागरूक किया.

रैली की अगुवाई कर रहे राजीव चटर्जी ने कहा कि अभीतक महज 22 हजार लोगो ने ही निगम को होल्डिंग टेक्स दिया है जबकि कई ऐसे बड़े बकायेदार है जो आज भी टैक्स जमा नही कर रहे ऐसे में उन्हे निगम अगाह कर रही है आने वाले दिनो में बड़े बकायेदारो के घर पर भी दस्तक दी जायेगी और उनसे होल्डिंग टेक्स वसला जायेगा.

Web Title : EXTRACTED AWARENESS RALLY FOR HOLDING TAX