फहीम एंड फैमिली पर पप्पू पाचक ने लगाया जानलेवा हमला का आरोप

धनबाद : वासेपुर रहमतगंज निवासी पप्पू खान उर्फ पप्पू पाचक का ने पुलिस को दिए अपने बयान में फहीम खान एंड फैमिली पर ही जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.

उसने बताया है की जब वह अपनी मम्मी के लिए चप्पल खरीदने पुराना बाजार गया और बिल बनवा रहा था. इसी क्रम में उसके गाडी का हार्न बच्चे बजा रहे थे. बच्चों को लेनें के लिए जैसे ही वह दुकान से निकला हमलावरों ने उसपर गोली चलानी शुरू कर दी.

पहली गोली पीठ में लगी फिर जैसे ही वह घुमा तो कई गोलिया उसके पीठ और पेट पर दाग दी गयी. बता दे की पप्पू पाचक पर ईद की चांद रात जानलेवा हमला हुआ था. उन्हें पांच गोलियां लगी थी. जिसके बाद उन्हें दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इतने दिन गंभीर रहने के कारन पुलिस उनका बयान नहीं ले सकी थी. घटना के 16 वें दिन पप्पू ने बयान दिया है. पप्पू ने गोली चलाने का आरोप फहीम खान बेटे इकबाल भतीजे चीकू, भाई शेर खान समेत चार लोगों पर लगाया है.

फहीम खान एवं राशिद नामक एक व्यवसायी पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया पप्पू ने अपने बयान में लगाया है.

Web Title : FAHIM AND FAMILY PAPPU PACHAK IMPOSES A FATAL ASSAULT