धनबाद से कावरियों का पहला जत्था रवाना

धनबाद : सावन माह की पूर्णिमा को बाबा भोले नाथ को जल चढ़ाने के लिए कावरियों का पहला जत्था सोमवार को धनबाद से बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना हो गया. कावरियों ने बताया मंगलवार को सुल्तानगंज से जल उठा कर बुधवार पूर्णिमा के दिन बाबा भोलेनाथ के दरबार में हाजरी लगायेंगे साथ ही परिवार की सुख समृद्धि की कामना करेंगे. इधर कावरियों के उत्साह में धनबाद का बाजार भी सज धज कर तैयार है.

इस बार लहरियां कावर ऑन डिमांड है जो कि 2000 मुल्य पर बाजारो में उपलब्ध है. लहरियां कावर की कलाकृति कावरियों को खूब भा रही है. केसरिया रंग की टीसर्ट 200 - 800 रू., झोला 60 - 150 रू., मनी बैग (रेक्सिंग) 30 -50 रू. मनी बैग (लेदर) 100 - 500 रू., केसरिया रंग की सर्ट 200 - 1000 रू. बाजार में उपलब्ध है.

Web Title : FIRST BATCH OF KANVRIYA GET OFF FROM DHANBAD