पांच दिवसीय वालीबॉल चैम्पियनशीप का समापन

धनबाद : धनबाद के झरना पाड़ा स्थित वालीबॉल स्टेडियम में चल रहे पांच दिवसीय महिला- पुरूष अन्डर 16 मोहन दास चटर्जी जूनियर वालीबॉल चैम्पियनशीप का समापन हुआ. पुरूष वर्ग से वालीबॉल कोचिंग सेन्टर की टीम प्रीमियर यूथ क्लब महुदा टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया.

महिला वर्ग से डीएवी लोदना की टीम उप विजेता रही जब्कि इस वर्ग में भी ट्राफी पर धनबाद वालीबॉल कोचिंग सेन्टर की टीम का दबदबा कायम रहा. डीडीसी गणेश कुमार के हाथो विजेता, उप विजेता टीम को ट्राफी और मैडल प्रदान किया गया. मौके पर रेलवे कैरेज एंड वैगन के अधिकारी आरडी मोर्या उपस्थित हुए. टुर्नामेंट धनबाद जिला वालीबॉल संघ के सचिव सुरज प्रकाश लाल की देखरेख में संपन्न हुआ.

 

Web Title : FIVE DAYS VOLLEYBALL CHAMPIONSHIPS WINDING UP