स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स में आभूषण की खरीद पर बम्पर ऑफर

धनबाद : बैंक मोड़ स्थित स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स की आज वर्षगांठ मनाई गयी. स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान ने अपनी वर्षगांठ अपने परिवार मित्रों एवं ग्राहकों के साथ मनाई. संचालक पूरन चन्द्र रस्तोगी ने बताया की 17 वी वर्षगांठ पर ग्राहकों के लिए झारखण्ड में पहली बार सबसे कम मेकिंग चार्ज पर बेहतरीन से बेहतरीन गहने उपलब्ध कराए जा रहे हैं शोरुम में मुंबई, राजकोट और कोयबटूर ज्वेलरी के साथ जोधा- अकबर पायल के शानदार कलेक्सन उपलब्ध हैं.

गहनों की मेकिंग चार्ज 200 रुपये प्रतिग्राम से शुरू है. सभी आभूषण 22 कैरेट हॉलमार्क प्रमाणित हैं. सोने के आभूषण की खरीद पर उतने ही वजन के चांदी मुफ्त दी जा रही है. साथ ही चांदी के आभूषण पर सौ प्रतिशत मेकिंग चार्ज मुफ्त एवं चांदी के बर्तन पर पचास प्रतिशत मेकिंग चार्ज मुफ्त की भी योजना रखी गयी है. यह ऑफर 1- 9- 2015 से 7- 9-2015 तक मान्य है. संचालक ने ग्राहकों से अपील की है कि पक्का बिल कैरेट जरुर नोट करावें. प्रतिष्ठान रविवार को भी खुली रहेगी.

 

Web Title : GET BUMPER OFFERS AT SWARN GANGA JEWELERS