सीसीए के मद्देनजर गोपी खान की पेशी, फैसला सुरक्षित

धनबाद : सीसीए लगाने के मद्देनजर मंगलवार को हाई कोर्ट के एडवाइजरी बोर्ड के सामने गोपी खान की सुनवाई हुई. मौके पर मौजूद धनबाद के डीसी दोड्‌डे ने सीसीए लगाने के संबंध में अपना पक्ष रखा. वहीं बोर्ड के सामने मौजूद गोपी खान के वकील ने भी अपना पक्ष रखा. बोर्ड ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है.

अगले दो-तीन दिनों में बोर्ड अपने फैसले की जानकारी डीसी को देगा. गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल की भी बोर्ड के समक्ष पेशी थी, लेकिन वह फरार चल रहा है. 7 जुलाई तक इकबाल को आत्मसमर्पण करने का समय दिया गया है. 7 जुलाई तक आत्मसमर्पण नहीं करने पर उसके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

 

Web Title : GOPI KHAN OFFERED VIEW OF CCA