मिशन इन्द्रधनुष में अधिक से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य : स्वास्थ्य विभाग

धनबाद : भारत सरकार द्धारा संचालित मिशन इन्द्रधनुष के दुसरे चरण के अभियान को सफल बनाने को लेकर धनबाद स्वास्थ्य विभाग सभी तैयारियां पुरी कर ली हैं. इस चरण में जनवरी 2016 तक सभी छुटे साढे छः
हजार बच्चों को प्रतिरक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए पदाधिकारि कन्हैया कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्धेश्य टीकाकरण से शुन्य से 2 वर्ष के बच्चों का संपुर्ण प्रतिरक्षण सुनिश्चित करना है. आम लोग मिशन इन्द्रधनुष के प्रति जागरूक हो एवं अपने बच्चों को मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण का लाभ दिलवाये इसके लिए मिडिया में विज्ञापन देने के साथ साथ जगह -जगह बैनर पोस्टर लगाये जा रहे है.

उन्होने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत दिये जाने वाला टीका बच्चों को कुल आठ बिमारियों से रक्षा करेंगी और इसलिए भी यह टीकाकरण कई मायने में महत्वपुर्ण है.

टीकाकरण नये शिशु के अलावे वैसे बच्चे जिन्हे नियमित टीका नही मिला उन्हे टीकाकरण का लाभ देकर प्रतिरक्षित करना ही मिशन इन्द्रधनुष का एक मात्र लक्ष्य है. अबतक पहले चरण में 285784 लाख बच्चों को प्रतिरक्षण किया जा चुका है जो लक्ष्य का 73 प्रतिशत है.

Web Title : GREATER GOAL OF VACCINATION IN MISSION RAINBOW