दो गुटों में भिडंत, दो घायल

धनबाद : टिकियापाड़ा में सोमवार को दो गुटों में भिडंत हो गई बहस इतनी बड़ गई की मारपीट की नौवत आ गई. इसमें मारपीट में दो लोग घायल हो गए. एक दुकान में तोड़फोड़ भी की गई. पुराने विवाद में आमिद नामक एक व्यक्ति की पिटाई कर दी गई. यह विवाद वाहन की पार्किंग से जुड़ा है.

दूसरे गुट ने पास के ही कपड़े इस्त्री करने वाली एक दुकान में तोड़फोड़ कर दी. वहां मारपीट में अशफाक नामक युवक को गंभीर चोट आई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. दोनों पक्षों ने बैंक मोड़ थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

 

Web Title : IMPINGEMENT IN TWO GROUPS TWO INJURED