यूथ कराटे क्लब का किया गया उद्घाटन

धनबाद : जगजीवन नगर स्थित पार्क में यूथ कराटे क्लब धनबाद का उद्घाटन किया गया. जो डॉक्टर बी.आर. अम्बेडकर स्पोर्ट्स फाउंडेसन ऑफ़ इण्डिया और इंटरनेशनल ओलम्पिक कमिटी से मान्यता प्राप्त है. इस क्लब का उद्देश्य कराटे की शिक्षा को जन-जन तक पहुंचा कर सुरक्षा के लिए प्रेरित करना है.

इस उद्घाटन समारोह में क्लब के जेनरल सेकरेटरी मुख्य प्रशिक्षक सेनसई किशन राम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधुसुदन यादव, उपाध्यक्ष निरज श्रीवास्तव, सौरभ, विवेक कुमार, अलोक आनंद, आर्या, शुभम पांडे, विशाल उपाध्याय, सुरज चौधरी आदि मौजूद थे.

Web Title : INAUGURATION OF YOUTH KARATE CLUB