आठ फरवरी को जेवीएम करेगा नगर निगम का घेराव

धनबाद : झारखण्ड विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया. टैक्स वृद्धि के खिलाफ झारखण्ड विकास मोर्चा ने आंदोलन की रणनीति बनाकर 8 फरवरी को नगर निगम कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया. पार्टी के महासचिव रमेश राही ने बताया कि भाजपा सरकार में लगातार आम जनता के उपर महंगाई का बोझ लादा जा रहा है.

निगम ने होल्डिंग टैक्स में भारी बढोतरी कर जनता के उपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ लादने का काम किया है. आठ फरवरी को गोल्फ ग्राउंड से विशाल रैली निकाली जायेगी एवं कार्यालय का घेराव कर टैक्स वृद्धि वापस लेने की मांग होगी. बैठक में गणपत महतों, राजीव शर्मा, कन्हैया पांडे आदि उपस्थित थे.

Web Title : JVM WILL SIEGE MUNICIPAL OFFICE ON 8 FEBRUARY