झारखंड में बनेगी महागठबंधन की सरकार : झारखंड प्रदेश संयोजक

धनबाद : राजद के झारखंड प्रदेश संयोजक गौतम सागर राणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राणा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करे. सभी के लिए पार्टी का स्थान सबसे ऊंचा है. इसलिए मतभेद भुलाकर कर लोगों को पार्टी के सिद्धांत के बारे में बताए और अधिक से अधिक संख्या में पार्टी का सदस्य बनाए.

वहीं परिसदन में पत्रकारों से कहा कि बिहार में महा गठबंधन की जीत से देख को बहुत बड़ा संदेश गया है. पार्टी के सुप्रीमो ने सेक्युलर शासन देने का वादा किया था. जो उन्होंने पूरा कर दिखाया. अब झारखंड की बारी है. झारखंड में भी महा गठबंधन की सरकार बनने का मार्ग तैयार हो रहा है. झारखंड में संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है.

इसके लिए जोरशोर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव लालू जी के संदेश को पहुंचाने का काम कर रहे हैं. मौके पर गिरधारी गोप, मो कलाम अंसारी, जिलाध्यक्ष तारकेश्वर राम के अलावा पार्टी के कई वरीय नेता मौजूद थे.

Web Title : JHARKHAND STATE COORDINATOR GAUTAM SAGAR RANA ADDRESSED PARTY ACTIVISTS