आर्थिक तंगी के कारण माडाकर्मी की मौत

झरिया : कई महीनो से वेतन नहीं मिलने पर आर्थिक तंगी और बेहतर इलाज नहीं मिलने के कारण एक और माडाकर्मी ने बुधवार को अपना दम तोड़ दिया.

झरिया के माडा कर्मी चौधरी हलखोर 58 वर्ष के थे. जानकारी के अनुसार हलखोर की तबियत पिछले कई महीनो से ख़राब थी और 30 माह से वेतन नहीं मिलने से पैसे की अभाव में सही इलाज नहीं हो पा रहा था और बार बार माडा प्रबंधन से कहा गया लेकिन उनकी किसी ने सुध नहीं ली जिसके बाद बुधवार को उन्होंने अपना दम तोड़ दिया.

मौत के बाद भालगोरा तारा बगान स्थित उसके आवास पर कोहराम मच गया. लोगो ने  माडा और जिला प्रशासन को कोसते हुए इस मौत का जिम्मेवार ठहराया.

माडा की ओर से मृतक के आश्रित को तत्काल पांच माह का वेतन और दाह संस्कार के मद में दस हजार रूपये भुगतान किये जाने की पुष्टि माडा एमडी शशिधर मंडल ने की

Web Title : MADA PERSONNEL KILLED DUE TO FINANCIAL CONSTRAINTS