अतिक्रमण अभियान से घबरायें मेडिसीन सेन्टर संचालक की बिगड़ी तबियत, सेन्ट्रल अस्पताल में भर्ती

धनबाद : अतिक्रमण अभियान से घबरायें मेडिसीन सेन्टर के संचालक दुर्गा झा की तबियत अचानक से बिगड़ गई उन्हें हार्ट अटैक आ गया आनन फानन में परीजनों के द्वारा उन्हें तत्काल सेन्ट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति चिंता जनक बनी हुई हैं .जिला प्रशासन के द्वारा शहर में चलायें जा रहें अतिक्रमण अभियान का आज दुसरा दिन हैं आज भी रणधीर वर्मा चौक स्थित तमाम अतिक्रमित दुकानों को हटाया गया.

मेडिसीन सेन्टर गांधी सेवा सदन के भवन में अवस्थित हैं दुकान का छज्जा को अतिक्रमण के दायरें में बताकर जैसे ही प्रशासन के द्वारा जेसीबी चलाया गया दुर्गा झा घबरा गयें और अचानक से उन्हे दिल का दौरा पड़ गया.

इस भवन में एक साथ आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें लम्बें समय स चल रहे  हैं मेडिसीन सेन्टर के बगल में फन एण्ड फुड की भी दुकान हैं जिसकी संचालक रीता लाला ने बताया कि प्रशासन बगैर नोटिस के ही दुकानें हटा रही हैं जबकि पहलें नोटिस दिया जाना चाहिए एवं अगर प्रशासन को लगता है कि हमनें जमीन का अतिक्रमण किया हैं तो इसकी नापी होनी चाहिए जबकि प्रशासन ने ऐसा कुछ नही किया और अचानक से दुकानों को तहस नहस कर चलतें बनें उन्होने कहा कि इसकी लिखित श्किायत उपायुक्त से करेंगे. 

Web Title : MEDICINE CENTER OPERATOR HEALTH DETERIORATED DUE TO ENCROACHMENT CAMPAIGN