चन्द्रवंशी समाज की बैठक

राजगंज : सोमवार को चन्द्रवंशी समाज की एक बैठक ड़ोमनपुर में राजु रवानी के आवास पर रखी गई. जिला अध्यक्ष शंकर रवानी ने बैठक की अध्यक्षता की.

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 25 फरवरी को झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी नेता सह चंद्रवंशी समाज के पुरोधा शहीद नेपाल रवानी के 26 वे शहादत दिवस पर गोधर मे सफल बनाने, एंव इसके अलावा शिक्षा,
दहेज प्रथा विचार- विमर्श किया गया.

मौके पर महामंत्री नीलकंठ रवानी, मुखिया परमेश्वर रवानी, राजु रवानी, गणेश रवानी, जीतन रवानी, मुन्ना रवानी, पंचानन रवानी, दिलीप कुमार रवानी, कार्तिक रवानी, चंदन रवानी आदि उपस्थित थे.

Web Title : MEETING HELD OF CHANDRAVANSHI SOCIETY