फुटपाथ दुकानदारों की हुई बैठक

धनबाद : रोजी- रोटी रोजगार के कार्यकारी अध्यक्ष रामनाथ सिंह के अध्यक्षता में रणधीर वर्मा चौक के निकट कृषि बाजार समिति मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों की बैठक हुई. जिसमें जिला परिषद् के दुकान आवंटन डाक के द्वारा होगा. इसी मुद्दे पर बैठक हुई. टुन्ना सिंह ने कहा कि दस लाख तक डाक बोली जाएगी. गरीब दुकानदार माकन घर बेच भी देगा तो दुकान आवंटन नहीं होगा.  अभय सिंह ने अपने संभाषण में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा फुटपाथ को तोड़ा गया है.

सूत्रों के अनुसार पूर्व में आवंटित दुकान को जिला परिषद रद्द कर फिर से अमीरों के बिच डाक द्वारा दी जाएगी. अंत में कहा गया कि हटिया मार्केट को नगर निगम के मार्केट को कॉम्पेक्स बनाकर फुटपाथ दुकानदारों को दिया जा सकता है.

Web Title : MEETING HELD OF FOOT PATH VENDORS