लोको पायलट प्रशिक्षण केन्द्र का किया गया उद्घाटन

धनबाद :  धनबाद रेल मण्डल के लोको यार्ड में नवनिर्मित लोको पायलट प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन डीआरएम बीबी सिंह ने फिता काटकर किया. इस अवसर पर लोको पायलट के अलावे इलेक्ट्रिकल मेकनिकल आदि विभाग से सेवानिवृत हो चुके 15 कर्मीयों को आमंत्रित कर उन्हे शॉल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया.

इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से लोको यार्ड के कर्मीयों को विडियो क्लिप भी दिखाया गया. जिसमे यह बतलाने की कोशिश कि गई कि अक्सर तनाव एवं व्यस्त रहने वाले कर्मी कैसे अपने तनाव को कम कर अपनी डयुटी को बेहतर कर सकते है. इस बाबत डीआरएम ने कहा कि काफी समय से कर्मीयो की मांग थी कि यहां एक भवन बने जिससे कि किसी भी तरह के कार्यक्रम करने हो तों का आयोजन हो सके.

Web Title : LOCO PILOT TRAINING CENTRE INAUGURATED BY DRM