फैशन वर्ल्ड का हुआ उद्घाटन

धनबाद : हीरापुर हटिया हटिया में कपड़े का वृहत प्रतिष्ठान फैशन वर्ल्ड खुल गया है. प्रतिष्ठान का उद्घाटन एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव ने किया. ग्राहक एक ही छत के निचे पुरुष व महिलाओं के कपड़े खरीद पाएंगे. यहां महिलाओं के सभी तरह के सूट, साड़ी, पटोला, नेट ब्रासो वराइटिज के साथ उपलब्ध है.

तीज को देखते हुए तीज कलेक्सन भी रखा गया है. महिलाओं के ड्रेस 1500 से 15000 के रेंज तक है. पुरुष के पोशाक में अलग-अलग किस्म के पैंट, शर्ट के कपड़े, लेलिन फेब्रिक्स के कपड़े, उपलब्ध है. प्रतिष्ठान के प्रोपराईटर केके मोदी है.

Web Title : OPENING UP THE FASHION WORLD