अभिभावकों ने उपायुक्त से की छात्रवृति की मांग

धनबाद : छात्रवृति की राशि उपलब्ध कराने की मांग के साथ अभिवावको का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिलने समाहरणालय पहुंचा. अभिवावको ने उपायुक्त को बताया कि उनके बच्चे उच्च शिक्षा के लिए दुसरे- दुसरे प्रांतो में पढ़ रहे है. आवेदन की स्वीकृति मिलने के बाउजुद पिछले तीन सालो से उनके बच्चो को छात्रवृति की राशि नही मिली जिसके वजह से बच्चों की पढाई बाधित हो रही हैं. इधर अभिवावको की मांगो को गम्भीरता से लेते हुए उन्हे जल्द से जल्द छात्रवृति की राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिया हैं.

उपायुक्त ने बताया कि आवंटन नही आने से राशि वितरण में विलम्ब हुआ हैं कल्याण विभाग के पदाधिकारी से बात हुई हें और अगले 15 मार्च तक राशि का आवंटन आने की उम्मीद हैं. अभिवावको ने बताया कि कर्ज लेकर वे पिछले तीन सालो से बच्चो को पढा रहे हैं पर अब स्थिति और दयनीय होती जा रही हैं. शंकर केसरी ने बताया कि जल्द ही सहायता राशि नही मिली तो बच्चो के साथ साथ वे भी आत्महत्या के लिए विवश हो जायेंगे.

Web Title : PARENTS DELEGATION MET WITH DC SAID ABOUT SEEKING SCHOLARSHIP