बारिश व आंधी से जनजीवन प्रभावित, गिरे पेड़-उखड़े पोल

धनबाद : गुरूवार दोपहर अचानक हुई बारिश व तेज आंधी से जनजीवन प्रभावित हो गया. आंधी व बारिश से शहर में सड़क के किनारे लगे पेड़ और बिजली के खंभे गिर पड़े.

कुछ जगहों पर ऑटो पर ही पेड़ तथा बिजली का खंभा गिर पड़ा. कुछ जगहों पर बिजली के खंभे पर पेड़ का डाल टूट कर गिर पड़ा.

आइएसएम  गेट नंबर दो के पास धनबाद गोविंदपुर रोड पर बिजली का पोल एक ऑटो पर गिर पड़ा.

हालांकि इससे किसी तरह का हताहत नहीं हुआ. बिजली का खंभा गिरते ही ऑटो चालक ऑटो को वहीं खड़ा छोड़ नीचे उतर गया.

बिजली का तार सड़क पर झुलते रहने के कारण यातायात व्यवस्था अवरूद्ध हो गया. सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी थी. जैसे-तैसे लोग सड़क पार कर रहे थे.

लूबी सर्कुलर रोड पर माडा ऑफिस के सामने पेड़ का डाल एक ऑटो पर गिरने से ऑटो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

लूबी सर्कुलर रोड पर ही वी मार्ट मॉल के सामने एक पेड़ का उपरी हिस्सा टूट कर गिर पड़ा.

जिला परिषद्, आइएसएम कैंपस में पेड़ का डाल टूट कर गिर पड़ा.

हाउसिंग कॉलोनी से पुलिस लाइन जाने के रास्ते में पेड़ का डाल टूट कर गिरने से घंटों यातायात बाधित रहा.

स्थानीय लोग यातायात चालू करने के लिए सड़क पर से डाल को हटा रहे थे. शहर के अन्य हिस्सों से भी पेड़ गिरने के समाचार प्राप्त हुए हैं.

 

बिजली आपूर्ति बाधित

बारिश व आंधी के कारण जिले में बिजली आपूर्ति बाधित रही. विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को ठीक करने के लिए बिजली विभाग की कोशिश जारी थी.

बिजली विभाग के जीएम धनेश झा ने बताया कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठीक किए जाने के लिए कोशिशें जारी है.

आंधी व बारिश के कारण कई जगह पोल उखड़ गया है. कई जगह पेड़ टूट कर पोल पर ही गिर पड़ा है.

पेड़ को हटा कर लाइन दुरूस्त किया जा रहा है. देर रात तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठीक होने की संभावना है.

विभागीय अधिकारियों व  कर्मियों के साथ जीएम ने खुद भी लाइन का दौरा किया.

Web Title : RAIN AND STORM AFFECTED NORMAL LIFE