टुंडी में वाहनो को रोक कर लुटपाट का सिलसिला जारी

धनबाद : टुंडी  थाने से महज 2 किलोमिटर की दुरी पर टुण्डी गिरिडीह मुख्य पथ कोलहर जोरीया के पास बीती मध्य रात्री को हथियार बन्द अज्ञात अपराधियों ने सड़क को पत्थर से रोककर कई वाहनों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.

इस संबंध में पुछे जाने पर टुण्डी पुलिस ने ऐसी किसी घटना से साफ इंकार किया है. ज्ञात हो की पिछले एक सप्ताह पुर्व भी धधकीटांड जंगल के पास सडक लुटेरों द्वारा कई वाहनो सें लुट पाट कि गई थी टुण्डी क्षेत्र में सडक लुटेरों द्वारा लगातार घटनाओें को अंजाम दिया जा रहा है.

लेकिन घटना के शिकार हुऐ वाहन चालको द्वारा टुण्डी थाने में शिकायत करने पर किसी भी प्रकार की कारवाई नही कि जाती है.

Web Title : STOPPING VEHICLES CONTINUED HOLDUP IN TUNDI