कोयला उद्योग में आज से हड़ताल!

धनबाद : अगर उपमुख्य श्रमायुक्त केंद्रीय के कोलकाता कार्यालय में सोमवार को संयुक्त मोर्चा की निर्धारित वार्ता विफल हो गयी तो आज आधी रात से देशभर में कोयला हड़ताल तय सी हो गयी है.

कोल इंडिया का निजीकरण, सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए मेडिकल स्कीम आदि मांगें शामिल हैं.

मांगों को लेकर आज संयुक्त मोर्चा ने बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन में सीटू नेता पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य, बीएमएस के बिंदेशवरी, बच्चा सिंह, रामधीर सिंह, मन्नान मल्लिक, एके झा, ओपी लाल, आदि मुख्य थे.

नेताओं ने हड़ताल की शत-प्रतिशत सफलता का संकल्प लिया. दिग्गज नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को खास तौर निशाने पर लिया.

Web Title : STRIKE IN COAL INDUSTRIES