छात्र संघ चुनाव में विजयी हुए लोगों को दिलाई गई शपथ

राजगंज : सोमवार को राजगंज डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में विजयी हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव सभी को शपथ ग्रहण कराया गया. शपथ ग्रहण में कॉलेज अध्यक्ष सौमित्रो दे, सचिव पद पर प्रमोद कुमार रवानी, उपाध्यक्ष पद पर आतिश कुमार महतो व संयुक्त सचिव पद पर नरेश कुमार महतो शामिल हुए. इन्हें कॉलेज के प्रचार्य सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. प्रियतोष कुमार ने शपथ दिलाया.

एक नज़र कॉलेज के पदाधिकारियों पर :

चुनाव परिणाम राजगंज डिग्री कॉलेज :

1) अध्यक्ष : सोमित्रो दे, बीकॉम
सेम : 1, क्रमांक : 38, एकाउंट

2) उपाध्यक्ष : आतिश कुमार महतो, आर्ट्स
सेम : 1, क्रमांक : 189, अंग्रेजी

3) सचिव : प्रमोद कुमार रवानी, आर्ट्स
सेम : 1, क्रमांक : 464, इतिहास

4) संयुक्त सचिव : नरेश कुमार महतो, साइन्स, रसायन विज्ञानं
सेम : 1, क्रमांक : 27

शपथ में उपस्थित कॉलेज कर्मियों में वीरेंद्र रजवार, प्रधान लिपिक, प्रोफ़ेसर डीएन शर्मा एवं ऋषि महतो इत्यादि उपस्थित थे.

Web Title : STUDENT UNION ELECTIONS : LEADERS AND OFFICIALS TAKEN OATH