बहुप्रतीक्षित SUZUKI बाइक GIXXER धनबाद में हुआ लांच

धनबाद : मंगलवार धनतेरस के शुभ अवसर पर SUZUKI की अधिकृत एजेंसी झरिया रोड धनसार स्थित राजशीला सुजुकी  में SUZUKI की बहुप्रतीक्षित 150 CC बाइक  SUZUKI GIXXER को विधिवत लांच  किया गया.

इसकी लांचिंग आई.जी. लक्ष्मण प्रसाद के कर कमलों द्वारा फीता काटकर की गई.

मौके पर एजेंसी के प्रोपराइटर अमरेश सिंह ने उपस्थित लोगों को इस गाड़ी की तकनिकी और विशेषताओं से अवगत कराया.

इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, बिल्डर अशोक पाण्डेय, धनबाद बिल्डर एसोसीएशन के अध्यक्ष विनय सिंह, नवीन कुमार (SBI RM ), अभय कुमार ( SBI CM ), अभिषेक सिंह ( SBI  CM), साउद आलम ( CM Admin), राजकुमार सिंह, प्रशांत सिंह, प्रशांत सिंह, अरविंद सिंह एवं परिवार के सदस्य इस मौके पर उपस्थित थे.

 

टू विहलर पर 50% इंसोरेंस की छुट

राजशीला सुजुकी धनतेरस के शुभ अवसर पर अपने सभी टू विहलर पर खरीदने एवं बुकिंग करने पर 50% इंसोरेंस की छुट दे रही है.

यह स्कीम 31 अक्टूबर 2014 तक  ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. वे तय तिथि पर खरीद एवं बुकिंग कर सकते हैं.

साथ ही एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा भी दी जा रही है.

 

150 CC बाइकों को टक्कर देने को तैयार SUZUKI GIXXER

मार्केट में उपलब्ध सभी 150 CC बाइकों को SUZUKI GIXXER अच्छी ख़ासी टक्कर देगा.

सुजुकी की बेमिशाल जापानी तकनीक इसे सबसे अलग बनाती है.

राइडर को अपने डिजाईन और कम्फर्ट से अपनी ओर आकर्षित करती है. 

इसकी माइलेज 60 किमी प्रति लीटर है.

इसकी सिंगल शॉकर सस्पेंसन राइडर को ड्राइविंग के दौरान आरामदेह का पूरा ख्याल रखती है.

यह स्पोर्टी लुक एवं विभिन्न रंगों में उपलब्ध है.

 

ऑन द स्पॉट फाइनांस की सुविधा उपलब्ध
राजशीला सुजुकी ने अपने ग्राहकों को एक बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु ऑन द स्पॉट फाइनांस की सुविधा उपलब्ध कराई है.

शोरूम में ही विभिन्न बैंकों जैसे SBI, HDFC, Indusind एवं ICICI के स्टाफ ग्राहकों को अपनी फाइनांस स्कीम बताने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

जिससे ग्राहकों को फाइनांस की किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो.

 

दो सालों में एक भी शिकायत नहीं है दर्ज

शोरूम के प्रोपराइटर अमरेश सिंह ने बताया कि उनकी शोरूम राजशीला सुजुकी में विगत दो सालों में अभी तक उनके ग्राहकों द्वारा सुजुकी टू विहलर के बारे में एक भी तकनिकी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, इससे साफ पता चलता है कि सुजुकी की जापानी तकनीक अपने आप में बेमिशाल है.


Web Title : SUZUKI GIXXER LAUNCHED AT RAJSHEELA SUZUKI AT DHANBAD