हाइवा की चपेट में आकर ताड़ी विक्रेता घायल

राजगंज : शनिवार की सुबह राजगंज थाना क्षेत्र के धारकिरो के समीप एक हाइवा के चपेट में आने से पाण्डेयडीह निवासी लखन चौहान नामक व्यक्ति घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से उसे तत्काल राजगंज स्थित नर्सिंग होम इलाज हेतु भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है की घायल ताडी विक्रेता है वह रोवाम से ताडी लेकर पाण्डेयडीह जा रहा था एवं पुरे नशे में धूत था. जिस कारण घटना घटी. घटना के बाद हाइवा चालक अपनी गाड़ी को लेकर भाग गया. पुलिस ने परिजनों को सुचना दी.

Web Title : TADDY SELLER INJURIES BY HAIWA