छात्र संघ चुनाव : आजसू प्रत्याशियों की घोषणा

राजगंज : शनिवार को राजगंज स्थित आर वी वी हाई स्कूल मैदान में आजसू के जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने छात्र संघ चुनाव के राजगंज डिग्री कॉलेज से खड़े होने वाले तीन प्रत्यासियो की घोषणा की. अध्यक्ष के पद के लिए बिक्रम कुमार महतो, सचिव पद के लिए अभिषेक कुमार महतो व उपाध्यक्ष पद के लिए नरेश कुमार महतो को प्रत्यासी घोषित किया गया.

मंटू महतो ने कहा कि छात्र संघ के चुनाव में संगठन के सभी वरीय पदाधीकारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे. उन्होंने जमीनी स्तर पर वोटर छात्रों से सीधा संपर्क करने की बात कही. प्रत्यशियों को हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि झारखण्ड अलग राज्य की लड़ाई में आजसू बढ़कर हिस्सा लिया था व बिहार से झारखंड को अलग कराने में अहम् भूमिका निभाई थी. इसका फ़ायदा छात्र संघ के चुनाव में मिलने की बात कही. उन्होंने कहा की जिले के प्राय प्राय कॉलेजों में अधिक से अधिक सीटों में आजसू का कब्ज़ा होगा.

मौके पर गिरधारी महतो, छात्र संघ के जिला अध्यक्ष हीरालाल महतो, बीस सूत्री सदयस्य सौरभ महती, जगन्नाथ महतो, रिंकू महतो, कृष्णा प्रसाद महतो, हजारी महतो, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.

Web Title : ANNOUNCEMENT AJSU CANDIDATS RAJGANJ