हैवी ब्लास्टिंग से ग्रामीणों में हड़कंप

धनबाद : तेतुलमारी परियोजना में सोमवार को की गई हैवी ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़कर सतीश बाउरी, हराधन बाउरी, आभास बाउरी (चंदौर बाउरी बस्ती) के घर के आंगन में गिरे. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन इससे आक्रोशित ग्रामीण परियोजना पहुंचे और काम ठप कर दिया. बताया कि उत्खनन स्थल से मात्र 50 फीट की दूरी पर गांव है. सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर ब्लास्टिंग की जाती है.

बिना कोई चेतावनी दिए ब्लास्टिंग की गई. ग्रामीण अन्य साइट पर उत्खनन कार्य कराने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद पीओ आरके सेठ ने बस्ती का जायजा लिया. लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद महाप्रबंधक जेपी गुप्ता भी वहां पहुंचे. अंतिम सूचना मिलने तक ग्रामीणों के साथ महाप्रबंधक की वार्ता चल रही थी. मौके पर पूर्व पार्षद बिरजू बाउरी, धर्मेद्र बाउरी, दिनेश बाउरी आदि मौजूद थे.

Web Title : VILLAGERS HORRIBLENESS DUE TO HEAVY BLASTING