भूली में राशन दूकान से हजारों की संपत्ति चोरी, एक हफ्ते में चोरी की पांचवी घटना

भूली : धनबाद श्रमिक नगरी भूली के बी ब्लाक में अपराधियों ने इस हफ्ते की पांचवी चोरी को भी सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.

बी ब्लाक दुर्गा पूजा मंडप के समीप स्थित एक राशन दूकान में बीती रात अज्ञात चोरो ने सेंधमारी कर दूकान से हजारो रूपये के संपत्ति की चोरी कर ली. चोरो ने दूकान से 20 बोरा चावल, 4 पैकेट दाल, किसमिस काजू के पैकेट, 8 बोतल होर्लिक्स सहित दो हजार रूपये नकदी की चोरी की.

भुक्तभोगी धर्मेन्द्र वर्णवाल ने बताया की रोजाना की तरह ही वो बीती रात दूकान को बंद कर घर चला गया था. लेकिन सुबह जब दूकान पंहुचा तो दूकान की हालत देख वो दांग रह गया सारे सामान इधर उधर बिखरे पड़े थे साथ ही गल्ले में रखे सारे पैसे भी गायब थे.

धटना की सुचना मिलने के बाद भूली ओपी प्रभारी राजकुमार पासवान भी मौके पर पंहुचे और आसपास के लोगो से मामले की जानकारी ली.

Web Title : BHULI RATION SHOP THOUSANDS OF PROPERTY THEFT