लूटपाट करने वाले 6 अपराधी लूट के सामान के साथ गिरफ्तार

धनबाद : नौ जनवरी को कतरास के फुलवारटांड़ स्टेशन के पास मालगाड़ी के गार्ड से लूटपाट करनेवाले अपराधियों के गिरोह के  6 अपराधियों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस गिरोह ने ही 28 दिसंबर 2016 को मधुबन थाना क्षेत्र के महेशपुर पेट्रोल पंप के पास रहने वाले शशांक प्रसाद के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. यंहा डाका डालने के लिए इस गिरोह को मनोज नामक मुखिया के भाई अजीत ने बुलवाया था.

वहां से अपराधियों ने नगदी के रूप में 10 हजार, एक मोबाइल और एक चांदी की पायल लुटे थे. एक प्रेस कांफ्रेंस में रेल डीएसपी विनोद कुमार महतो, आरपीएफ के सहायक समादेष्टा बीएल जाट और इंस्पेक्टर बीएन मिश्र ने ने बताया कि मुखिया का भाई अजीत इन अपराधियों को बुलाकर विभिन्न स्थानों पर डकैती कराता था.

अपराधियों के पास से लूट की सामग्री बरामद कर ली गई है. सभी को जेल भेजा गया है.

Web Title : 6 CRIMINALS ARRESTED FOR ROBBERY ARRESTED WITH LUGGAGE