सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत

धनबाद : धनबाद के सराईढेला थाना क्षेत्र के गोल बिल्डींग के समीप एक बेकाबू ट्रक ने मोटर साईकिल पर सवार महिला को कूचल डाला, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

मोटर साईकिल पर एक ही परीवार के चार लोग सफर कर रहे थे. पति पत्नी के अलावे उनके दो बचचे भी सवार थे जो धनबाद के कपूरिया से गोबिन्दपूर की ओर जा रहे थे.

गोल बिल्डिंग के समिप पीछे से आ रही FCI की ट्रक संख्या BR 17B 2338 बेकाबू होकर जोरदार टक्कर मारी. इस अचानक टक्कर से महिला का पति और दोनों बच्चे दूर जा गिरे पर वह गाड़ी समेत ट्रक की चपेट में आ गई. और ट्रक के अगले चक्के में फँस गई. ट्रक उसे घसीटता हुआ कुछ दूर ले गया और महिला ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. 

इस घटना में पति और दोनों बच्चे बाल-बाल बच गए. दोनों बच्चो को भी गम्भीर चोटे आई. पति ने हिम्मत कर स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले गया. जहाँ पर वह इलाजरत है.

घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुँच कर हालत को काबू में किया.

सराईढेला थाना प्रभारी के द्धारा काफी समझाने के बाद लोग शांत हूए एवं जाम को हटा लिया गया. स्थानीय लोग इस बात से खफा की आये दिन इस मार्ग पर र्दूघटनाएं होते रहती है जिसमे कई लोगो की जाने गई है पर जिला प्रशासन के द्धारा कोई ठोस पहल नही की जाती.  

 
Web Title : A WOMAN WAS KILLED IN A ROAD ACCIDENT