होम गार्ड जवानों ने किया वोट बहिष्कार

धनबाद : झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी स्वंय सेवक संघ के बैनर तले धनबाद के होम गार्ड जवानों ने अपनी लम्बित मांगो को लेकर नये सिरे से आन्दोलन की रणनीति अक्तयार करने हेतू गांधी सेवा सदन मे एक आम सभा की. सभा में आने वाले विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करने पर भी विचार विर्मश किया गया.

संघ की लम्बित मांगो में पुलिस बहाली में आयू सीमा 35 वर्ष करने, आपदा प्रबन्धन बटालियन जल्द तैयार करने, सेवानिवृत की आयू सीमा 58 से बढ़ाकर 60 करने, पेंशन एवं बीपीएल की सुवीधा दि जाय आदि शामिल रही. आम सभा का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रदेश सचीव रवि मुखर्जी ने कहा कि यह कोई नई मांगे नही है आज 60 वर्षो से राज्य के गृह रक्षक भुखमरी के कगार पर है.

राज्य में कांग्रेस एवं बीजेपी दोनों की सरकार रही पर किसी ने भी गृह रक्षकों की मांगो को गम्भीरता से नही लिया. ऐसे में अब गृह रक्षक सरकार से आरपार की लड़ाई का मन बना चूकी है मांगो पर जल्द विचार नही हूआ तो राज्य के मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्रीयो के आवास का घेराव
किया जायेगा.

साथ ही अगले एक दो दिनो में रांची में बैठकर वहा के संघीय पदाधिकारियो के साथ बैठक कर रांची के अलावे धनबाद का चक्का जाम करने पर निर्णय लिया जायेगा.

Web Title : HOME GUARD SOLDIERS HAVE BOYCOTTED VOTE