जिला परीषद बोर्ड की हुई बैठक

धनबाद : जिला परीषद बोर्ड की बैठक आज पुरी तरह सें निरस रही. पिछले कुछ दिनों से शहर में जारी माया देवी एवं सिन्द्री विधायक फूलचंद मण्डल के खिलाफ पोस्टरबाजी का मामला सदन में जिप सदस्यों के द्धारा उठाया गया. हालाकि इस संबंध में बोर्ड के द्धारा कुछ खास गम्भीर फैसला नही लेने से सदस्यों में निराशा अवश्य ही देखी गई.

आंगनबाड़ी ,स्कूल ,चापानल आदि विकास की योजनाओं को लेकर आज की बैठक रखी गई थी जिसे ध्वनि मतो से सदन में पारित कर लिया गया. विवाह मण्डप का मामला आज भी पेन्डिग पड़ा रहा जिसपर कोई निणर्य नही लिया जा सका.

बैठक के सम्बन्ध में महुदा के जिप सदस्य अब्बू जब्बार अंसारी ने बताया कि जिला परीषद के संवेदकों के द्धारा माया देवी एवं सिन्द्री विधायक फूलचंद मण्डल पर लगाये गये आरोप कही न कही सच है और इसे सदन ने भी माना और आज सदन की कारवाई के दौरान संवेदकों का फाईल को माया देवी तक जाने से रोक दिया गया.

Web Title : ZILA PRISHADS BOARD MEETING HELD ON