आधार जीवन प्रमाणपत्र सत्यापन कैम्प में आधार से जुड़े पेंशनधारी

धनबाद : कोयला खान भविष्यनिधि संगठन (सीएमपीएफ) ने अपने सदस्यों को आधार से जोड़ने की मुहीम शुरू कर दी है  आधार से जुड़ने पर सदस्यों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना का लाभ मिलेगा.

देश का यह पहला संस्थान है जो इस मिशन को पूरा करने की ओर अग्रसर है. इसी को लेकर आज धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आधार जीवन प्रमाणपत्र सत्यापन कैम्प लगाया गया. जिसमे सैकड़ो की संख्या में पेंशनर खुद को आधार से यहाँ जुड़वाने पहुंचे.

बॉयोमेट्रिक सिस्टम हो जाने के बाद अब लाइव सर्टिफिकेट की अब जरुरत नहीं होगी और भष्ट्राचार पर भी लगाम लग सकेगा क्योंकि कई बार लोग फर्जी तरीके से लाइव सर्टिफिकेट दिखा कर लाभ ले लिया करते थे.

वही इस कार्यकम में कई बैंको ने भी पार्टिसिपेट किया और लोगो को इसका लाभ बताया . वही इस कार्यक्रम की शुरुआत बीसीसीएल के सीएमडी और सीएमपीएफ के अधिकारियो ने दीप प्रज्वलित कर किया था.

बता दे की 31 मार्च तक 4.71 लाख पेंशनरों को आधार से जोड़ दिया जाएगा और अब तक करीब 90 हजार को ही जोड़ा जा सका है.

Web Title : AADHAAR BASED LIFE CERTIFICATE VERIFICATION CAMP PENSIONER