ग्रामीण इलाको में शौचालय निर्माण की पहल में तेजी लाने का निर्देश

धनबाद : झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार खुले में शौच मुक्त बनाने के संकल्प के साथ जिला प्रशासन ने अपनी पहल तेज कर दी है. न्यू टाउन हॉल में पेयजल एवं स्वच्छता प्रकल्प के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला में उपस्थित साक्षरता कर्मियों को 10 से 18 तारीख तक पंचायतो में कैंप लगाकर जरूरतमंद लाभुको का फार्म भरने साथ ही सर्वे का काम करने , वैसे अमीर लोगो को चिन्हीत करने जिन्होने सरकारी लाभ का फायदा लिया हो एवं वैसे जरूरत मंद जो आज भी इस लाभ से वंचित है ऐसे लोगो को सुची में शामिल करने आदि बातो से अवगत कराया.

कार्यशाला का उदघाटण उपायुक्त ने दीप जलाकर किया. उन्होने बताया कि शौचालय निर्माण को लेकर जो भी गड़बड़िया है उसे दुर करना अभियान को सफल बनाना एवं कैंप को सफल बनाने पर चर्चा की गई है साथ ही अक्टुबर 2019 तक खुले में शौच मुक्त बनाने का अभियान को पुरा किया जाएगा  

Web Title : ACCELERATE SANITATION INITIATIVES DIRECTED IN THE COUNTRYSIDE