एसएचएमएस इंटर महाविद्यालय को कक्षा निर्माण के लिए पांच लाख की स्वीकृति

कुमारधुबी : भाजपा के प्रमुख अल्पसंख्यक झारखण्ड से राज्य सभा सांसद सह राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने चिरकुण्डा नगर पंचायत के अंतर्गत एसएचमएस इंटर महाविद्यालय को पांच लाख की लागत सें कक्षा निर्माण की स्वीकृति दी हैं.

नकवी ने धनबाद उपायुक्त ऐ डोडा को पत्र लिखा है. साथ ही पत्र की प्रतिलिपि धनबाद जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह को भी भेजी है.

मुख्तार अब्बास नकवी झारखण्ड राज्यसभा चुनाव 2016 में जीतने के बाद धनबाद दौरा नही किए हैं. लेकिन दिल्ली से ही उनकी कृपा एसएचमएस इंटर महाविद्यालय पर हुई है.

ज्ञात हो कि लोकसभा सदस्यो की तरह राज्यसभा सदस्यो को प्रति वर्ष विकास कार्यो के लिए पांच करोड़ रुपया मिलता हैं.

लोकसभा सदस्य एमपी मद से अपने क्षेत्रों में ही विकाश कार्य कर सकते है. पर राज्यसभा सदस्यों के लिए कोई बाध्यता नही है.

एसएचमएस इंटर महाविद्यालय में कक्षा निर्माण को लेकर शिक्षक तथा छात्र काफी उत्साहित हैं और राज्यसभा सदस्य मुख्तार अब्बास नकवी को बधाई दे रहे है.

Web Title : ACCEPTANCE OF FIVE LAKH FOR CLASS BUILDING OF SHMS INTER COLLEGE