गुडगाँव में कर्मियों को सजा देने का एक्टू ने जताया विरोध

धनबाद : गुड़गांव मारूति कंपनी प्रबंधन की मजदूर विरोधी नितियों के खिलाफ एआईसीसीटीयु ने देश स्तर पर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर न सिर्फ अपनी चटटानी एकता का परिचय दिया बल्कि प्रबंधन को आगे उग्र आन्दोलन की भी चेतावनी दी.

धरनार्थियों ने बताया कि पिछले दिनो प्रबंधन पुलिस प्रशासन की मिली भगत से आन्दोलनरत मजदूरों के बीच भगदड़ की स्थिति पैदा करवाई जिसमें एक मजदूर की मौत हो गयी साथ ही 13 मजदूरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

कोर्ट ने उन मजदूरो पर सजा का फैसला लिया है जिसकी तारीख 17 मार्च तय की गयी है इस सजा के खिलाफ संगठन विरोध दर्ज करने का काम किया है.

धरना को ओपी पांडे , कार्तिक प्रसाद , राधा मोहन सिंह आदि ने भी संबोधित किया

Web Title : ACTU PROTEST AGAINST PUNISHING PERSONNEL IN GURGAON